मुकेश अंबानी के शेयर का गदर, RIL की मार्केट वैल्यू फिर ₹19 लाख करोड़ के पार

19 Aug 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

Credit: ITGD

ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बीच बाजार को सपोर्ट देने में मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance का बड़ा रोल है.

Credit: ITGD

शुरुआती कारोबार से ही रिलायंस का शेयर (RIL Stock) तेज रफ्तार से भाग रहा है और 2.76% से चढ़कर कारोबार कर रहा है.

Credit: AI

Reliance Share 1390 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में ये 1420.60 रुपये पर ट्रेड करता हुआ नजर आया.

Credit: AI

अंबानी के स्टॉक में आई इस तेजी का असर रिलायंस के मार्केट कैपिटल पर भी देखने को मिला और ये 19.20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Credit: ITGD

बात करें Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस के शेयर में अचानक आई इस तेजी के पीछे के कारणों के बारे में, तो इसकी कई वजह सामने हैं.

Credit: ITGD

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की टेलीकॉम और FMCG यूनिट्स की ग्रोथ संभावनाओं से निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव हुआ है.

Credit: AI

Reliance Jio ने ने टैरिफ बढ़ाने और एंट्री लेवल प्लान वापस लेने का फैसला किया है, तो मुकेश अंबानी की नए कारोबार में एंट्री ली है.

Credit: File Photo ITG

उनकी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने हेल्थी बेवरेज सेगमेंट में Naturedge Beverages के साथ जॉइंट वेंचर शुरू किया है.

Credit: File Photo ITG

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: Pixabay