image

30 मिनट में ₹69000Cr की कमाई, अंबानी के शेयर ने दिखाया दम

AT SVG latest 1

28 APR 2025

By: Deepak Chaturvedi

image

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

image

मार्केट ओपन होने के साथ ही जहां BSE Sensex 650 अंक की छलांग लगा गया, तो NSE Nifty भी 24200 के करीब पहुंच गया.

image

इस बीच देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस का शेयर तूफानी तेजी से भागा.

Reliance Share ने ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद महज आधे घंटे में ही करीब 4% की छलांग लगा दी.

खबर लिखे जाने तक RIL Stock 3.95% चढ़कर 1,352 रुपये पर कारोबार करता नजर आया और इसका असर मार्केट कैप पर भी दिखा.

सोमवार को रिलायंस शेयर में आई तेजी के चलते RIL MCap 18.28 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो बीते शुक्रवार के 17.59 लाख करोड़ रुपये था.

इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो महज 30 मिनट के भीतर ही रिलायंस के निवेशकों ने ताबड़तोड़ करीब 69,000 करोड़ रुपये छाप डाले.

उम्मीद से बेहतर चौथी तिमाही के नतीजों (Reliance Q4 Results) का असर रिलायंस के शेयर पर देखने को मिला है.

रिलायंस का मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.40 फीसदी बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये रहा है.

सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद RIL को 1,541 रुपये का नया टारगेट देते हुए Buy रेटिंग दी है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लेना जरूरी है.