मुकेश अंबानी की कंपनी ने बेच दिए 85 लाख शेयर, जुटाए ₹1876Cr

17 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

देश के सबसे अमीर इंसान (India's Richest Person) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी ने रिलायंस ने लाखों शेयर बेचे हैं.  

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, RIL ने बीते कारोबारी दिन सोमवार को ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिए एशियन पेंट्स के 85 लाख शेयर (Asian Paints Share) बेचे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ब्लॉक डील के आंकड़ों को देखें तो एशियन पेंट्स के इतने शेयर बेचकर कंपनी ने 1,876 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इससे पहले भी रिलायंस ने बीते सप्ताह गुरुवार को एशियन पेंट्स में अपनी 3.64 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें 3.50 करोड़ शेयर बेचे गए थे.

रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सहयोगी कंपनी सिद्धांत कमर्शियल्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इन शेयरों की बिक्री की है.

मुकेश अंबानी की कंपनी ने एशियन पेंट्स के ये लाखों शेयर ICICI प्रूडेंशियल लाइफ म्यूचुअल फंड को 2,207 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे.

मार्च 2025 के अंत तक Asian Paints में रिलायंस की 0.9% रह गई थी और इस ताजा बिक्री के बाद उसके पास कंपनी के करीब 200,000 शेयर बचे हैं.

2.15 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली एशियन पेंट्स का शेयर सोमवार को 1.21 फीसदी उछाल के साथ 2241 रुपये पर क्लोज हुआ था.

वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस का शेयर (Reliance Share) 0.63 फीसदी चढ़कर 1436.90 रुपये पर क्लोज हुआ.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.