file image 2024 03 04t070902 1709516720 1

राधिका की ग्रांड एंट्री पर गजब था मुकेश अंबानी का रिएक्शन, देखने लगे सब लोग

AT SVG latest 1

04 Mar 2024

By: Business Team

Screenshot 2024 03 04 091954

Anant Ambani-Radhika Merchent का प्री-वेडिंग इवेंट रविवार को तीसरे दिन समाप्त हो गया.

Mukesh Ambani 1 2

अंबानी फैमिली के इस फंक्शन की देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धूम दिखाई दी. बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स, बिजनेस और राजनीति हर सेक्टर के दिग्गज इसमें शामिल हुए.

file image 2024 03 04t070902 1709516720 1

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग इवेंट के आखिरी दिन जब Radhika ने ग्रांड एंट्री ली, तो मुकेश अंबानी का रिएक्शन देख सब हैरान रह गए.

फंक्शन के आखिरी दिन हस्ताक्षर सेरेमनी, आरती के बाद जब मंच पर खड़े अनंत अंबानी के पास जाने के लिए राधिका मर्चेंट ने एंट्री ली, तो ये पल बेहद धमाकेदार रहा.

राधिका को देखकर एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी बेहद उत्साहित और खुश दिखे, तालियां बजाते हुए उनका रिएक्शन ऐसा था कि हर कोई उनकी ओर देखने लगा.

image

Mukesh Ambani के साथ इस समय उनकी पत्नी नीता अंबानी का रिएक्शन कुछ ऐसा था. उनके साथ राधिका मर्चेंट के माता-पिता भी दिख रहे थे.

राधिका धीरे-धीरे डांस करते हुए मंच की ओर बढ़ी और उन्हें स्टेज पर जाते देख मुकेश अंबानी समेत सभी ने तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया.

430920200_633604008906973_6357651385583590595_n 1

430920200_633604008906973_6357651385583590595_n 1

इसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले से स्टेज पर खड़े अनंत अंबानी स्माइल देते हुए राधिका का हाथ पकड़ते हैं और उन्हें स्टेज पर ले आते हैं.

इस पल ना केवल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने न्यू कपल को चियर किया, बल्कि अपने बच्चे को गोद में लिए बहन ईशा अंबानी भी हूटिंग करती दिखीं.