इन लग्जरी कारों में घूमते हैं मुकेश अंबानी... कीमत आपके होश उड़ा देगी!

By: Business Team

11 May 2023

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं. 

इनमें रोल्स-रॉयस और मर्सिडीज-बेंज से लेकर बीएमडब्ल्यू, पोर्श, फेरारी समेत कई ब्रांड की महंगी कारें शामिल हैं. 

अंबानी के पास कारों का जखीरा है और उनके घर Antilia के शुरुआती छह फ्लोर केवल पार्किंग के लिए ही रिजर्व हैं.   

उनकी सबसे पसंदीदा कारों में जो कारें ऊपर हैं, उनमें रोल्स रॉयस फैंटम और मर्सिडीज-मेबैक बेंज  आती है. 

साल 2003 में पेश की गई 13.50 करोड़ रुपये Rolls-Royce Phantom दुनिया की सबसे शानदार कारों में एक है.

अंबानी के कलेक्शन में दूसरे नंबर पर Mercedes-Maybach Benz S650 Guard आती है, जो 10.50 करोड़ की है. 

तीसरे नंबर पर लग्जरी सेडान BMW 760Li Security आती है और इसकी कीमत लगभग 8.9 करोड़ रुपये है. 

मुकेश अंबानी के पास Ferrari SF90 Stradale भी है, इस हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार की कीमत करीब 7.50 करोड़ रुपये है. 

अंबानी की Bentley Continental Flying Spur कार की कीमत 3.69 करोड़ के आस-पास है.