एक दिन में मुकेश अंबानी के 43000 करोड़ रुपये डूबे, ये है बड़ी वजह​

4 May 2024

By Business Team

शुक्रवार को देश की दिग्‍गज कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) को तगड़ा नुकसान हुआ. कल रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share) 3 फीसदी से ज्‍यादा गिर गए. 

लेकिन बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर 2.12% गिरकर 2,871 रुपये प्रति शेयर पर थे. रिलायंस के शेयरों में मुनाफावसूली के कारण बड़ी गिरावट हुई थी. 

रिलायंस के शेयरों में बड़ी गिरावट के कारण कंपनी के मार्केट कैप (Reliance Industries MCap) में भी बड़ा नुकसान हुआ है. लगातार दूसरे सप्‍ताह के दौरान रिलायंस का मार्केट कैप घटा है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप गुरुवार को 19,83,768.19 करोड़ रुपये था. जो शुक्रवार को घटकर 19,40,738.40 करोड़ रुपये हो गया. 

इसका मतलब है कि एक दिन में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मार्केट कैप में 43 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा की गिरावट आई है. 

एक्‍सपर्ट का मानना है कि सोमवार को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में इजाफा देखने को मिल सकता है. 

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर एक महीने में 1.87% गिरे हैं, जबकि छह महीने में 22.74% का इजाफा हुआ है. 

पिछले एक साल में मुकेश अंबानी कंपनी के शेयर 17.28 प्रतिशत चढ़कर 2,871 रुपये पर पहुंचा है. 

बता दें मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्‍स हैं, जिनकी नेटवर्थ 111 अरब डॉलर है.

स्‍टॉक मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से जरूर सलाह लें.