मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के तिमाही नतीजे आज आने वाले हैं.
Jio Financial के तिमाही नतीजे घोषित किए जाने से पहले ही कंपनी के शेयर तूफानी रफ्तार से भाग रहे हैं.
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के बीच जियो फाइनेंशियल के शेयर 3% तक चढ़कर 262.90 रुपये पर पहुंच गए.
मुकेश अंबानी की ये कंपनी बीते साल 21 अगस्त 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी और अब जियो फाइनेंशियल दूसरी तिमारी के नतीजे घोषित करेगी.
साल 2024 की शुरुआत से ही इस कंपनी के शेयरों में उछाल जारी है और जनवरी में अबतक इस कंपनी के स्टॉक्स में 9 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
Jio Financial Share बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 265 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 262 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Jio Fin MCap) की बात करें तो ये बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
जियो फिन के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 266.95 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 202.80 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.