08 July 2024
By Business Team
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेंन मर्चेंट की बेटी राधिका मार्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है.
साल की सबसे बड़ी शादी की चर्चा पिछले कुछ समय से खूब हो रही है. इस शादी से पहले दो प्री वेडिंग फंक्शन भी हो चुके हैं.
जिसमें सलमान, शाहरुख से लेकर एमएस धोनी और कई दिग्गज आ चुके हैं. शादी फंक्शन में भी नेताओं से लेकर क्रिकेटरों और बिजनेस दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है.
Anant-Radhika Wedding की रस्में 3 जुलाई से ही शुरू हो चुकी हैं. कल संगीत समारोह का आयोजन किया गया था.
इस संगीत पार्टी में जस्टिन वीबर ने अपने जोरदार परफॉर्मेंश से माहौल बना दिया, लेकिन सबसे निराला अंदाज तो अंबानी फैमिली का रहा.
डांस फ्लोर पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश, श्लोका, ईशा, आनंद पीरामल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट छाए रहे.
अंबानी परिवार ने इस पार्टी में 'ओम शांति ओम' बॉलीवुड गाने पर जबरदस्त डांस किया और महफिल लूट ली.
सबसे निराला अंदाज तो मुकेश अंबानी का दिखा, जिन्होंने डांस करते-करते अपने दामाद आनंद को गले लगा लिया.
इसके बाद मुकेश अंबानी और आनंद पीरामल साथ में झूमे. मुकेश अंबानी का ऐसा परफॉर्मेंश देखकर हर कोई हैरान है.
बता दें अनंत और राधिका की शादी के एक दिन बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में 60 डांसर्स परफॉर्म करेंगे.