Ayodhya में सोमवार को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और पूरा शहर सजा हुआ है.
राम मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिजनेस सेक्टर के कई दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है.
एशिया के सबसे रईस इंसान और रिलायंस चेयरमैन Mukesh Ambani को भी परिवार समेत आमंत्रित किया गया है.
जहां देशभर में राम मंदिर को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, तो वहीं अंबानी का घर एंटीलिया भी श्री राम के रंग में रंगा हुआ नजर आया.
प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मुंबई में स्थित मुकेश अंबानी के घर Antilia की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो पूरी तरह से राम के रंग में रंगा दिख रहा है.
27 मंजिला इस देश की सबसे महंगी इमारत के ऊपरी हिस्से में राम मंदिर की तस्वीर के साथ जय श्री राम लिखा हुआ नजर आया.
इसके साथ ही पूरी इमारत में विशेष सजावट देखने को मिली, रंगीन लाइटों के जरिए पूरी इमारत पर श्री राम का नाम नजर आ रहा है.
इसके साथ ही एंटीलिया के एंट्री गेट से लेकर अंदर तक रंग-बिरंगे फूलों और गुलदस्तों से मनमोहक सजावट की गई है.
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की ओर से प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन या 22 जनवरी को कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान भी किया गया है.