By: Business Team
एशिया के सबसे अमीर इंसान और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी हमेशा अपने कारोबार और दौलत को लेकर चर्चा में रहते हैं.
जितनी चर्चा अंबानी की संपत्ति की होती है, उतना ही सुर्खियों में उनका मुंबई स्थित घर भी रहता है, जिसका नाम एंटीलिया (Antilia) है.
लेकिन क्या आप जानते हैं महलनुमा इस घर का नाम एंटीलिया आखिर क्यों रखा गया और इस नाम का क्या मतलब होता है.
कहा जाता है कि अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर Mukesh Ambani के घर का नाम एंटीलिया रखा गया है.
Antilia एक पुर्तगाली शब्द 'एंटे इलाहा' से बना है, जिसका अर्थ 'फोर आइलैंड', 'आइलैंड ऑफ द अदर' और 'अपोजिट ऑफ आइलैंड' होता है.
अंबानी का ये घर 4,00,000 स्क्वायर फीट में बनी हुई एक 27 मंजिला इमारत हैं, जिसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.
एंटीलिया 2010 में बनकर तैयार हुआ था और शिकागो के आर्किटेक्ट पार्किंस ने इसे डिजाइन किया, जबकि ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैंग्टोन होल्डिंग' ने इसे बनाया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे बनाने में तकरीबन 11,000 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस इमारत के छह फ्लोर तो सिर्फ अंबानी फैमिली की कारों की पार्किंग के लिए हैं.
किसी भी त्यौहार या फिर फैमिली फंक्शन के मौके पर Antilia की सजावट और खूबसूरती की खूब चर्चा होती है.