हीरे जैसा चमचमाता कोना-कोना...ईशा अंबानी का घर है या राजमहल

02 June 2023

By: Business team

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया हमेशा चर्चा में रहता है, लेकिन उनकी बेटी ईशा अंबानी का बंगला भी राजमहल से कम नहीं है.

बिल्कुल एक हीरे की तरह सफेद रोशनी में जगमगाता हुआ ये महलनुमा घर भी देश के महंगे घरों में शामिल है.

मुंबई में स्थित ईशा अंबानी के इस आलीशान घर का नाम 'Gulita' है और ये एक सी-फेसिंग बंगला है.

साल 2018 में ईशा अंबानी की शादी अरबपति उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी. 

शादी के गिफ्ट के तौर पर आनंद पीरामल के माता-पिता ने बेटे-बहू को ये Gulita उपहार के तौर पर दिया था. 

ये घर 50,000 स्क्वायर फुट में फैला अल्ट्रा लग्जरी बंगला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है. 

ईशा अंबानी के घर को रॉयल टच देने के लिए व्हाइट और ऑफ व्हाइट कलर के साथ सफेद लाइटिंग से सजाया गया है. 

घर की लाइट ऑन होते ही 'गुलिता' रोशनी से सरावोर हो जाता है, रात में इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. 

ये घर 3डी मॉडलिंग डिजाइन से बना हुआ है और इसके भीतर मौजूद लगभग हर चीज में शाही झलक नजर आती है. 

घर का लिविंग रूम बिल्कुल राजशाही एहसास दिलाता है और इसमें मौजूद सभी कमरों में ताजे फूलों के फूलदान होते हैं.

Gulita पांच मंजिला महल है और इसमें फर्नीचर, झूमर और कांच का शानदार वर्क किया गया है, जो इसे अलग लुक देता है. 

इस घर में हाई-टेक सुविधाएं मौजूद हैं,  न केवल लिविंग रूम, बल्कि गेस्ट और सर्वेंट रूम्स भी शाही झलक पेश करते हैं.