12 Aug 2025
By: Deepak Chaturvedi
अमेरिका ने भारत पर लागू 25 फीसदी टैरिफ के बाद बीते दिनों 25% का एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा.
Credit: File Photo ITG
ट्रंप के कुल 50 फीसदी टैरिफ का असर तमाम सेक्टर्स पर दिखा है और टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज भी इसमें शामिल है.
Credit: File Photo ITG
ट्रंप टैरिफ के असर से इस सेक्टर में देश के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज उबर नहीं पा रही है.
Credit: File Photo ITG
Alok Industries Share लगातार टूट रहा है और अब इसका भाव गिरकर 17 रुपये पर आ गया है.
Credit: Pixabay
बीते पांच दिन में ये 5 फीसदी, तो वहीं पिछले एक महीने में मुकेश अंबानी की टेक्सटाइल स्टॉक 15 फीसदी तक टूट चुका है.
Credit: ITG
एक्सपर्ट भी अनुमान जाहिर कर चुके हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का अमेरिका में भारत से भेजे जाने वाले सामानों से जुड़ी कंपनियों का बिजनेस प्रभावित होगा.
Credit: ITG
इनमें IT सेवाएं, ऑटो पार्ट्स से लेकर कपड़े तक शामिल हैं और खासतौर पर कपड़ों के कारोबार से जुड़े तमाम शेयर टैरिफ ऐलान के बाद से ही टूटते जा रहे हैं.
Credit: ITG
इसके अलावा शेयर में गिरावट के पीछे बिक्री घटना भी कारण है. 2024 की जून तिमाही के 1006.87 करोड़ की सेल Q1 में 7.33% गिरकर 932.49 करोड़ रह गई.
Credit: Pixabay
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: ITG