मुकेश अंबानी की तगड़ी कमाई, एक झटके में छाप डाले ₹44000Cr 

29 APR 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) तेजी के बीच देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी का शेयर भी खूब उछल रहा है.

बीते कारोबारी दिन Reliance Share 5% से ज्यादा चढ़ा था, तो वहीं मंगलवार को भी इसमें 2.65% का उछाल आया.

आरआईएल का शेयर मार्केट ओपन होने के साथ 1371 रुपये पर खुला था और कुछ ही मिनटों में ये 1406.10 रुपये पर पहुंच गया.

दो दिनों से जारी शेयर में तेजी के चलते Reliance Market Cap भी एक बार फिर से 19 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया.

RIL Stock में तेजी के चलते मुकेश अंबानी की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला और इसमें जोरदार उछाल आया.

जी हां महज 24 घंटे के भीतर ही Mukesh Ambani Net Worth 5.20 अरब डॉलर (करीब 44000 करोड़ रुपये) बढ़ गई.

नेटवर्थ में आए उछाल के साथ दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी की रैंकिंग भी बढ़ी है और वे 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के ताजा डाटा पर नजर डालें, तो रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति बढ़कर 99.2 अरब डॉलर हो गई है.

इस साल मुकेश अंबानी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में शामिल हो गए हैं और 2025 में अब तक 8.82 अरब डॉलर कमाए हैं.