30 March, 2023
By : Business Team

राजमहल से कम नहीं मुकेश अंबानी का दुबई वाला बंगला... कीमत आपके होश उड़ा देगी 

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का मुंबई वाले घर Antilia को तो आपने देखा होगा. 

लेकिन, क्या अंबानी का दुबई वाला बंगला देखा है आपने, जो किसी राजमहल से कम नहीं हैं. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का ये घर दुबई के पाम जुमेराह बीच पर बना हुआ है. 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इसकी कीमत 80 मिलियन डॉलर (6,57,40,72,000 रुपये) बताई जाती है. 

इस बंगले को मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए बीते साल खरीदा था.

दुबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में शामिल ये बंगला समुद्र के किनारे हथेली के आकार के कृत्रिम द्वीपसमूह के उत्तरी भाग में स्थित है. 

इसमें 10 लग्जरी बेडरूम, एक निजी स्पा और इनडोर और आउटडोर पूल समेत कई 5-स्टार सुविधाएं मौजूद हैं. 

ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के भी बंगले यहां हैं और वो मुकेश अंबानी के पड़ोसी हैं.

इससे पहले मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए UK में एक लग्जरी हवेली खरीदी थी. 

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ फिलहाल, 77 अरब डॉलर है और वे अरबपतियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं.