जब देश के सबसे महंगे घरों की बात होती है, तो Mukesh Ambani का एंटीलिया (Antilia) सबसे ऊपर रहता है.
महंगे घरों की लिस्ट में मनोज मोदी (Manoj Modi) का नाम भी शामिल है, जिनके घर की कीमत करीब 1500 करोड़ रुपये बताई जाती है.
मुंबई के पॉश इलाके में मौजूद ये 1.7 लाख वर्ग फुट में फैली 22 मंजिला इमारत मनोज मोदी को देश के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी ने गिफ्ट में दी है.
मुंबई के नेपियन सी रोड पर स्थित इस इमारत का नाम वृंदावन (Vrindavan) है और इसमें मौजूद कुछ फर्नीचर इटली से मंगाए गए हैं.
दरअसल, मनोज मोदी को मुकेश अंबानी का राइट हैंड भी कहा जाता है. दोनों में गहरा नाता है और कॉलेज के जमाने के दोस्त हैं.
Manoj Modi के मिला ये गिफ्ट कंपनी में मिली बड़ी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने, कंपनी की ग्रोथ में बीते 4 दशक के योगदान का नतीजा है.
भले ही मनोज मोदी पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं, लेकिन Reliance से जुड़े लगभग हर बड़े फैसले में उनकी बड़ी भूमिका होती है.
2020 में Facebook-Jio डील की अगुवाई मनोज मोदी ने की थी. इस 43,000 करोड़ रुपये की डील का रिलायंस को कर्जमुक्त बनाने में अहम रोल था.
मनोज मोदी ने 1980 में रिलायंस ग्रुप ज्वाइन किया था और Mukesh Ambani ने 1981 में पारिवारिक कारोबार में एंट्री ली थी.