इस शेयर पर रखें नजर... फाइनेंस बिजनेस के लिए अंबानी का बड़ा है प्लान

17 July 2024

By  Business Team

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज से अलग हुई कंपनी जियो फाइनेंस सर्विस के लिए बड़ा प्‍लान तैयार किया गया है. 

मुकेश अंबानी ने NBFC के लिए पांच बड़े माइलस्‍टोर सेट किए हैं, जिसके तहत कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाएगी. 

कंपनी के लिए सबसे बड़ा माइलस्‍टोन iOS और प्ले स्टोर पर बीटा वर्जन में जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च करना होगा. 

जेएफएस के MD और CEO हितेश सेठिया ने निवेशकों से कहा कि हमने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए बेहतर चैनल बनाया है. 

उन्‍होंने कहा कि ऑयल, टेलीकॉम और रिटेल सेक्‍टर के बाद 'चौथा इंजन' कहे जाने वाले JFS का टारगेट फाइनेंस सर्विस सुपरमार्केट बनाने का है. 

इसके अलावा कंपनी अपने सेफ लोन प्रस्ताव को गति देने की दिशा में भी काम कर रही है. इसने अपने ग्राहकों के लिए म्यूचुअल फंड के बदले लोन की फैसिलिटी शुरू की है.  

इसने एयरफाइबर डिवाइस के साथ अपना ऑपरेटिंग लीज बिजनेस भी शुरू कर दिया है. 

डिजिटल बदलाव के बाद जियो पेमेंट्स बैंक ने दस लाख से ज़्यादा चालू और बचत खाते जोड़े हैं. 

इस बड़े प्‍लान के साथ Jio फाइनेशियल सर्विसेज के शेयरों पर असर हो सकता है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.