8 April, 2023
By: Business Team
कैसे एक दूसरे से मिले थे मुकेश और नीता अंबानी? शादी का दिलचस्प किस्सा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी की कहानी बेहद दिलचस्प है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी साल 1985 में शादी के बंधन में बंधे थे.
शादी से पहले नीता अंबानी टीचर थीं. साथ ही वो ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं.
उनका क्लासिकल डांस ही वो जरिया बना, जिसने अंबानी फैमिली में उनकी एंट्री कराई थी.
नीता नवरात्रि के मौके पर डांस फरफॉर्म कर रही थीं, उस कार्यक्रम में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन मौजूद थीं.
नीता अंबानी का डांस देखकर धीरूभाई ने उन्हें अपनी बहू बनाने की ठान ली और ऑर्गनाइजर से नीता के बारे में पता किया.
धीरूभाई अंबानी ने कार्यक्रम के बाद तीन बार नीता को फोन किया और फिर शादी की बात आगे बढ़ी.
मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र किया जाता है कि मुकेश अंबानी ने एक लॉन्ग ड्राइव पर नीता को शादी के लिए प्रपोज किया था.
इसके बाद मुकेश और नीता दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे, दोनों की खूब धूम-धाम से शादी हुई थी.
ये भी देखें
सेबी के रडार पर भाविश अग्रवाल की OLA इलेक्ट्रिक, बिखर गए शेयर!
नोएडा-दिल्ली में चांदी की कीमतों में ₹900 का फर्क, देखें अपने शहर का रेट | Silver Price Today
आज दिल्ली में ₹94.77 तो पुणे में ₹103.95 हुआ पेट्रोल, आपके शहर में कितना है? जानें
3 महीने में 77% घाटा.. फूड डिलीवरी करती है कंपनी, फोकस में शेयर