cropped Ambani Adani

US में मंदी की आहट... इधर अंबानी-अडानी के डूब गए 85 हजार करोड़! 

AT SVG latest 1

06 Aug 2024

By Business Team

65eef1b799964 stock market 301646634 16x9 2

कल शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच अरबपतियों को तगड़ा झटका लगा है. 

Gautam Adani Net Worth 21

पिछले 24 घंटे के दौरान ही एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी और दूसरे नंबर के अमीर गौतम अडानी को तगड़ा झटका लगा है. 

cropped elon musk 02

इतना ही नहीं एलन मस्‍क से लेकर मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई है. 

cropped Gautam Adani 98

ब्‍लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्‍स के मुताबिक, गौतम अडानी को 24 घंटे में 6.31 अरब डॉलर (करीब 52 हजार करोड़) का नुकसान हुआ है. 

cropped Gautam Adani 100

वहीं ये दुनिया के अमीरों की लिस्‍ट में 12वें पायदान पर हैं, जोकि इनकी कुल नेटवर्थ 104 अरब डॉलर है. 

Mukesh Ambani Emotional 2

मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में 11वें स्‍थान पर हैं और इनकी कुल नेटवर्थ 109 अरब डॉलर है. 

mukesh ambani and aakash ambani 2

मुकेश अंबानी को 24 घंटे के दौरान 3.95 अरब डॉलर या 33 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

वॉरेन बफेट को एक दिन में 4.50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है और इनकी नेटवर्थ 130 अरब डॉलर है. 

elon musk 01

एलन मस्‍क को 6.29 अरब डॉलर का झटका लगा है और इनकी नेटवर्थ घटकर 228 अरब डॉलर रह गई है. 

जेफ बेजोस को 6.66 अबर डॉलर, जबकि मार्क जुकरबर्ग को 24 घंटे के दौरान 4.36 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.