31 March, 2023
By: Business Team
ब्लू साड़ी में नजर आईं नीता अंबानी, इस मौके पर साथ दिखा पूरा अंबानी परिवार
मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ( NMACC) के उद्घाटन समारोह में साथ नजर आया अंबानी परिवार.
उद्घाटन समारोह में ईशा अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ पहुंचीं और आकाश अपनी पत्नी श्लोका के साथ नजर आए.
उद्घाटन समारोह से पहले नीता अंबानी ने गुरुवार को राम नवमी के मौके पर पारंपरिक पूजा-अर्चना की थी.
NMACC एक ऐसा मंच होगा, जो भारत और दुनिया भर के टैलेंट को प्रोत्साहित करेगा.
नीता अंबानी को भारतीय कला और डांस से बेहद लगाव है. वे एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं.
डांस के प्रति लगाव के चलते ही उन्होंने इस कल्चरल सेंटर की नींव रखी. NMACC का लॉन्च प्रोग्राम तीन दिन तक जारी रहेगा.
NMACC के उद्घाटन समारोह में मुकेश अंबानी के साथ नीता अंबानी रॉयल ब्लू साड़ी में नजर आईं.
नीता अंबानी ने कहा था कि इस सांस्कृतिक केंद्र के सपने को साकार रूप देना मेरे लिए एक पवित्र यात्रा की तरह रहा है.
NMACC के उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. यह भारत का पहला मल्टी-आर्ट सेंटर होगा.
ये भी देखें
Gold Price Today: देशभर में आज क्या है सोने का भाव, यहां करें चेक
डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं, देखें अपने शहर का भाव | Diesel Price
483% बढ़ा इस बैंक का मुनाफा... कल फोकस में रहेंगे शेयर, रखें नजर
Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना! जानें अपने शहर का भाव