3 April, 2023
By: Business Team
साथ दिखीं अंबानी परिवार की 4 पीढ़ियां, देखिए तस्वीरें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्चिंग के तीसरे दिन भी पूरा अंबानी परिवार साथ नजर आया.
NMACC के लॉन्चिंग सेरेमनी के तीसरे दिन भी देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा रहा.
सेरेमेनी में तीसरे दिन सेंटर में विजुअल आर्ट्स के लिए समर्पित जगह द आर्ट हाउस का उद्घाटन किया गया.
यह उद्घाटन मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने किया. नीता अंबानी, सहित पूरा परिवार इस दौरान मौजूद था.
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने दीप जलाकर द आर्ट हाउस का उद्घाटन किया.
ओपनिंग सेरेमनी में मुकेश अंबानी, श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी, स्वाति पीरामल, आकाश अंबानी और अजय पीरामल नजर आए थे.
उद्घाटन समारोह से पहले नीता अंबानी ने गुरुवार को राम नवमी के मौके पर पारंपरिक पूजा-अर्चना की थी.
NMACC के उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. यह भारत का पहला मल्टी-आर्ट सेंटर होगा.
NMACC एक ऐसा मंच होगा, जो भारत और दुनिया भर के टैलेंट को प्रोत्साहित करेगा.
ये भी देखें
अडानी की कंपनी का मुनाफा 752% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान... शेयर पर दिखेगा असर
Gold Price Today: देशभर में आज क्या है सोने का भाव, यहां करें चेक
अडानी की कंपनी का मुनाफा 5% घटा, बिखर गए शेयर
Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना! जानें अपने शहर का भाव