11 March, 2023
By: Business Team
मुकेश और अनिल अंबानी के बीच किसने किया था कारोबार का बंटवारा?
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी के कारोबार को अलग-अलग आगे बढ़ा रहे हैं.
अनिल अंबानी की कई कंपनियां बैंकों के कर्ज के बोझ तले दबी हैं, जिसके चलते उनका कारोबार मुश्किल दौर में है.
जब दोनों भाइयों के बीच कारोबार का बंटवारा हुआ था, तब अनिल अंबानी को मजबूत स्थिति में माना जा रहा था.
लेकिन धीरे-धीरे उनके कारोबार का ग्राफ नीचे आ गया और मुकेश अंबानी अपने बिजनेस में मजबूत होते चले गए.
पिता धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद मुकेश और अनिल अंबानी के बीच कारोबार का बंटवारा हुआ था.
अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के बीच मनमुटाव की वजह से हुआ था बिजनेस का बंटवारा.
दोनों भाइयों के बीच खाई इतनी चौड़ी हो गई कि मां कोकिलाबेन को दखल देकर बंटवारा करना पड़ा था.
मुकेश को ऑयल रिफाइनरीज और पेट्रोकेमिकल का कारोबार मिला, तो अनिल के हिस्से में टेलीकॉम, फाइनेंस और एनर्जी यूनिट्स आईं थीं.
आज मुकेश अंबानी का कारोबार चमक रहा है, लेकिन अनिल अंबानी की कंपनियां कर्ज में डूबी हैं.
ये भी देखें
दहाड़ रहा ये शेयर... 2 दिन में 30% की तेजी, आज भी 20 फीसदी भागा!
Silver Price Today: दिल्ली में ₹1400 सस्ती हुई चांदी, देखें अपने शहर का भाव
भारत-पाकिस्तान तनाव... HAL समेत इन शेयरों में 13% तक की तेजी
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? यहां देखें लिस्ट