फिर तूफानी तेजी पर मुकेश अंबानी का छुटकू शेयर, 12% भाग... क्‍या खरीदें? 

17 JUL 2025

By Business Team, Photo:  File/ITG

मुकेश अंबानी की छोटी कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिन में इस स्‍टॉक ने अच्‍छा रिटर्न दिया है. 

Photo: Pixabay 

आलोक इंडस्‍ट्रीज के शेयर (Alok Industries Share) आज 11.78 फीसदी चढ़कर 23.24 रुपये पर पहुंच गया. 

Photo: Pixabay

इस शेयर में तेजी जून 2025 की पहली तिमाही के नतीजे आने के कुछ दिन पहले ही आया है. कंपनी जल्‍द अपने तिमाही परिणाम जारी करने वाली है.  

Photo: Pixabay

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,834.15 करोड़ रुपये हो चुका है. टेक्‍निकल चार्ट पर यह शेयर बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है. 

Photo: Pixabay

टेक्निकल एनालिस्‍ट ने 20–25 रुपये ट्रेडिंग रेंज सजेस्‍ट किया है. वहीं इसका सपोर्ट 20–20.75 रुपये रखा है. जबकि रेसिस्‍टेंस 23–25 रुपये प्रति शेयर दिखा रहा है. 

Photo: Pixabay

एंजल वन के सीनियर एनालिस्‍ट ओशो कृष्‍णन ने कहा कि आलोक इंडस्‍ट्रीज मजबूत मोमेंटम ग्रोथ दिखा रहा है और 200 दिन SMA के ऊपर कारोबार कर रहा है. 

Photo: Pixabay

एक्‍सपर्ट ने कहा कि निवेशकों को इन लेवल पर क्‍लोजली मॉनिटर करना चाहिए. बोनान्जा तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक द्रुमिल विठलानी ने बताया कि यह शेयर अपट्रेंड का संकेत देता है. 

Photo: Pixabay

हाल ही में यह शेयर 20.75 रुपये के आसपास के सपोर्ट से उछला है, जिससे तेजी का रुख बना हुआ है. निवेशक 21.75 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ इसे होल्ड कर सकते हैं और 23.50-24 रुपये का लक्ष्य रख सकते हैं. 

Photo: Pixabay

मार्च 2025 तक रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के पास आलोक इंडस्‍ट्रीज के 40.01 फीसदी स्‍टेक थे. वहीं जेएम फाइनेंशियल असेट रीकंट्रकशन कंपनी के पास इसकी 34.99 फीसदी हिस्‍सेदारी थी.  

Photo: Pixabay

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Photo: Pixabay