मुकेश अंबानी आज 66 साल के हो गए. 19 अप्रैल 1957 को यमन में जन्मे रिलायंस चेयरमैन एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं.
मुकेश अंबानी अपने कारोबार और संपत्ति को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, तो उनकी पत्नी नीता अंबानी से लेकर सबसे छोटे सदस्य की चर्चा भी खूब होती है.
धीरूभाई अंबानी-कोकिला अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी ने अपनी काबिलियत की दम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनाया है.
1985 में मुकेश अंबानी ने नीता दलाल (अब नीता अंबानी) से शादी की थी. दोनों तीन बच्चों, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी के माता-पिता हैं.
Mukesh Ambani की पत्नी नीता अंबानी एक पत्नी और मां की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही बिजनेस वूमेन की भूमिका भी अच्छे से निभा रही हैं.
मुकेश-नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी पिता के कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं. वे Reliance Jio के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं.
23 अक्टूबर 1991 को जन्मे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शादी 2019 में बिजनेसमैन रसेल मेहता श्लोका मेहता से हुई थी.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता एक बेटे पृथ्वी अंबानी का माता-पिता हैं. 10 दिसंबर 2020 को जन्मे पृथ्वी मुकेश और नीता अंबानी के चहेते हैं.
23 अक्टूबर 1991 को ही जन्मीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) रिलायंस के रिटेल बिजनेस को लीड कर रही हैं.
ईशा की शादी 12 दिसंबर 2018 को आनंद पीरामल से हुई थी. 19 नवंबर 2022 को दोनों जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं.
Isha Ambani के बेटे का नाम कृष्णा रखा गया है और बिटिया का नाम आदिया रखा गया है.
10 अप्रैल 1995 को जन्मे अनंत अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और रिलायंस 02C के निदेशक होने के साथ रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक भी हैं.
Anant Ambani की सगाई इसी साल कारोबारी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ हुई है.