1 माह में 120% चढ़ा सरकारी कंपनी का शेयर... अब BSE-NSE ने मांगा जवाब

26 July 2024

By Business Team

एक कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में शानदार तेजी दिखा रहे हैं, जो शुक्रवार को भी 5 फीसदी ऊपर चढ़ गया. 

लगातार 11वें सत्र से इसके शेयर जोरदार तेजी पर हैं. आज यह 5 प्रतिशत बढ़कर 97.08 रुपये पर पहुंच गया है. 

पिछले एक महीने में इस स्‍टॉक ने करीब 120 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. यह एक सरकारी कंपनी है. 

अब स्‍टॉक एक्‍सचेंज BSE-NSE ने इस सरकारी कंपनी से एक न्‍यूज रिपोर्ट पर पर जवाब मांगा है. 

रिपोर्ट में कहा गया था कि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) दूरसंचार कंपनी नकदी की कमी से जूझ रही है. 

सरकार इस कंपनी को 5.1 अरब डॉलर के बांड बिल का भुगतान करेगी. हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से जवाब नहीं आया है. 

इससे पहले दिल्‍ली स्थित दूरसंचार कंपनी ने एक अलग रिपोर्ट पर स्‍पष्‍टीकरण दिया था. 

जिसमें दावा किया गया था कि सरकार एमटीएनएल का परिचालन बीएसएनएल को सौंपने के विकल्‍प पर विचार कर रही है. 

इसपर कंपनी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है. कंपनी के पास ऐसी कोई ठोस सूचना भी नहीं है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.