₹1000 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ... क्रिकेट ही नहीं बिजनेस में भी हिट हैं धोनी

07 July 2024

By: Business Team

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन (MS Dhoni Birthday) है, कैप्टन कूल 43 साल के हो गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही धोनी संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी भी वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चौके-छक्के जड़ते नजर आते हैं.

क्रिकेट की पिच पर ही नहीं, बल्कि बिजनेस फील्ड में भी महेंद्र सिंह धोनी का जलवा है और तमाम तरीकों से मोटी कमाई करते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएस धोनी की अनुमानित नेटवर्थ (MS Dhoni Networth) करीब 1040 करोड़ रुपये है.

क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से मिलने वाले रिटर्न के जरिए उनकी तगड़ी कमाई होती है और रिपोर्ट्स की मानें तो वे हर महीने लगभग 4 करोड़ रुपये कमाते हैं.  

IPL Team सीएसके (CSK) में कप्तान के तौर पर उन्हें 12 करोड़ रुपये मिलते थे, हालांकि, पिछले सीजन में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.

MS Dhoni की कमाई का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि FY2022-23 में 38 करोड़ रुपये टैक्स चुकाकर वे झारखंड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर भी बन चुके हैं.

धोनी करीब 30 मशहूर ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते हैं. इनमें मास्टरकार्ड, जियो सिनेमा, फायर-बोल्ट, ओरियो और गल्फ ऑयल जैसे नाम शामिल हैं.

निवेश की बात करें तो उन्होंने Khatabook, Cars24, फूड स्टार्टअप शाका हैरी और ड्रोन स्टार्टअप Garuda Aerospace के साथ अन्य फर्मों में पैसा लगाया है.

एमएस धोनी के पास रांची और देहरादून में करोड़ों का घर हैं, इसके अलावा रांची में ही उन्होंने 43 एकड़ का फॉर्महाउस बनवाया है.

MS Dhoni के पास शानदार कार कलेक्शन है, जिसमें Hummer H2, AudiQ7, Land Rover, Ferrari 599GTO, जैसी कारें हैं.  वहीं बाइक कलेक्शन में Kawasaki Ninja H2, Harley Davison FatBoy, Ducati 1098 और Yamaha RD 350 शामिल हैं.