किस देश में मिलता है सबसे महंगा अंडा? कीमत सुनकर माथा मत पकड़ना

05 Oct 2023

By: Business Team

स्वास्थ्य के लिए अंडा खाना अच्छा बताया जाता है और यही कारण है कि इसे खूब पसंद किया जाता है.

Credit:  Social Media

देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अंडों की भारी डिमांड है, लेकिन इनकी कीमत में बड़ा अंतर है. 

आज हम आपको बता रहे हैं कि किस देश में सबसे महंगाई अंडा बिकता है और कहां सबसे सस्ता. 

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने विभिन्न देशों में अंडे की क्रेट (12 Eggs) की कीमत की लिस्ट शेयर की हैं. 

इस लिस्ट के मुताबिक, स्विट्जरलैंड में आपको अंडे खरीदने के लिए सबसे ज्यादा कीमत चुकानी होगी. 

यहां एक क्रेट की कीमत 6.69 डॉलर (557 रुपये) है, यानी एक अंडे की कीमत 46 रुपये होती है.   

न्यूजीलैंड में 5.43 डॉलर, US में 4.31 डॉलर, डेनमार्क में 4.27 डॉलर और उरुग्वे में कीमत 4.07 डॉलर है. 

टॉप-10 महंगे अंडे वाले देशों में ऑस्ट्रिया (4.05 डॉलर), नीदरलैंड (3.87 डॉलर), ग्रीस (3.86 डॉलर), नॉर्वे (3.67 डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3.59 डॉलर) और इजराइल में दाम 3.57 डॉलर है. 

वहीं दुनिया में सबसे सस्ता अंडा भारत में मिलता है, यहां पर एक क्रेट की कीमत 0.94 डॉलर यानी 78.25 रुपये है. 

इसके अलावा रूस में 1.01 डॉलर, पाकिस्तान में 1.05 डॉलर, इरान में 1.15 डॉलर और बांग्लादेश में कीमत 1.2 डॉलर है.