08 Dec 2024
By: Business Team
साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर IPO इन्वेस्टर्स के लिए शानदार साबित हो रहा है.
इस बीच अगले हफ्ते एक फिनटेक कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है, जो खुलने से पहले ही गदर मचा रहा है.
हम बात कर रहे हैं मैनबोर्ड कैटेगरी के One Mobikwik System IPO की, जिसका साइज 572 करोड़ रुपये है.
ये इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर को ओपन होगा और निवेशक इसमें 13 दिसंबर तक पैसा लगा सकेंगे.
कंपनी आईपीओ के तहत 2.05 करोड़ नए शेयर जारी किए जाने हैं और शेयर मार्केट में लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी.
कंपनी की ओर से प्राइस बैंड 265 से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लॉट साइज 53 शेयरों का है.
इसका मतलब है कि कोई भी निवेशक कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगा सकता है और न्यूनतम 14,787 रुपये का निवेश करना होगा.
अब बात करें ग्रे-मार्केट में कंपनी के आईपीओ की परफॉर्मेंस के बारे में तो ये 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
इस हिसाब से देखें, तो अपर प्राइस से 120 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे इश्यू की लिस्टिंग 399 रुपये पर हो सकती है.
नोट- आईपीओ बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.