02 AUG 2025
By BusinessTeam, Credit: Pixabay
एक मिडकैप इक्विटी स्कीम ने कई निवेशकों को करोड़पति बना दिया. इसने 24 फीसदी का सालाना और कंपाउंडिंग रिटर्न दिया है.
Credit: Pixabay
मिडकैप फंड ने ये कारानामा करने के लिए करीब 23 साल का वक्त लिया. इसे जुलाई 2002 में लॉन्च किया गया था. तबसे लेकर अभी तक इसने शानदार ग्रोथ दिखाई है.
Credit: Pixabay
आंकड़े ये बताते हैं कि अगर किसी ने शुरुआत में ही 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो उसके आज 1 लाख का एकमुश्त निवेश आज करीब 1.40 करोड़ रुपये हो जाता.
Credit: Pixabay
इसी तरह, इस फंड में 10 हजार रुपये की मंथली SIP 23 साल में 27.5 लाख रुपये होती और 20.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यह करीब 4.71 करोड़ रुपये हो जाती.
Credit: Pixabay
हम जिस फंड की बात कर रहे हैं उसका नाम सुंदरम म्यूचुअल मिडकैप फंड है. इसके प्रमुख भरत एस हैं, जिन्होंने इसके 23 साल पूरे होने पर कहा कि फंड की सफलता का मूल आधार स्केलेबल ग्रोथ है.
Credit: Pixabay
30 जून 2025 तक सुंदरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी के पास मैनेजमेंट के तहत AUM 73,405 करोड़ रुपये थीं.
Credit: Pixabay
इसकी सहायक कंपनी सुंदरम अल्टरनेट एसेट्स लिमिटेड (SAAL) समेत कुल एयूएम 80,463 करोड़ रुपये थी.
Credit: Pixabay
एयूएम में ग्रोथ पारंपरिक और वैकल्पिक निवेश दोनों क्षेत्रों में इसकी उपस्थिति को दिखाती है.
Credit: Pixabay
(नोट- किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit: Pixabay