ins imphal 1

रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा ये शेयर, 3 साल में 8 गुना पैसा 

AT SVG latest 1

5 July 2023

By: Business Team

mazagon dock 660 091418065259

शिप निर्माण से जुड़ी कंपनी Mazagon Dock शिपबिल्डर्स का शेयर रॉकेट की तरह भाग रहा है.  

Mutibagger Stock

मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए इस स्टॉक ने अपने निवेशकों के पैसों को महज 3 साल में ही 8 गुना कर दिया है.

mdl taragiri

कंपनी को इंडियन नेवी से मिले 2724 करोड़ के एक ऑर्डर के बाद तो स्टॉक की रफ्तार और भी तेज हो गई है. 

इसके बाद से ये शेयर लगातार लंबी छलांग लगा रहा है, सोमवार को इसकी कीमत 7.56% चढ़कर 1341 रुपये पर पहुंच गई थी. 

बुधवार 5 जुलाई को खबर लिखे जाने तक Mazagon Dock का शेयर करीब 2% तेजी लेकर ट्रेड कर रहा था. 

बीते 3 साल के सफर पर नजर डालें तो 16 अक्टूबर 2020 को इस स्टॉक की कीमत 168.05 रुपये पर थी. 

वहीं अब इसका भाव आठ गुना तक बढ़ गया है, बता दें इस शेयर का 52-वीक का हाई लेवल 1342 रुपये है. यानी निवेशक मालामाल हो गए हैं. 

बीते एक साल में देखें तो कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को 415% रिटर्न मिला है. 

बता दें, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स पानी के जहाज बनाने और उसकी रिपेयरिंग करने वाली कंपनी है. 

बीती तिमाही में Mazagaon Dock कंपनी का मुनाफा 105% बढ़कर 318 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.