18 Oct 2024
By Business Team
डिफेंस सेक्टर की एक कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है, जिससे इसके शेयर तूफानी तेजी पर हैं और 9 फीसदी तक चढ़ चुके हैं.
कंपनी ने पहले कई बार डिविडेंड भी दे दिया है. वहीं, कंपनी एक बार फिर से डिविडेंड देने जा रही है.
डिफेंस कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है, जो 30 अक्टूबर 2024 है. अब कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान करेगी.
ये कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Ltd है, जिसकी बोर्ड बैठक 22 अक्टूबर को होने वाली है.
इस बोर्ड बैठक में कंपनी शेयर विभाजन का ऐलान करेगी. ऐसा कंपनी पहली बार करने जा रही है.
इस खबर के बाद शेयर फुल स्पीड में दौड़ रहे हैं. गिरते बाजार में शेयर ने 9 फीसदी की तेजी दिखाई है.
आज ये शेयर करीब 9 प्रतिशत चढ़कर 4,655 रुपये पर पहुंच गया था. इस शेयर ने आज जनवरी से अक्टूबर तक शेयर ने 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वहीं, तीन साल में शेयर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1600 फीसदी का रिटर्न दिया है.
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शिप और इससे जुड़ी सर्विस देती है और मुख्य काम मुंबई एवं न्हावा यार्ड में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर पनडुब्बियों एवं युद्धपोत को बनाना है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.