ये क्या हुआ? एक रिपोर्ट और अचानक 9% टूट गया डिफेंस स्टॉक

20 Aug 2024

By: Business Team

मंगलवार को जहां शेयर बाजार (Stock Market) तूफानी तेजी के साथ भागा, तो वहीं एक PSU डिफेंस स्टॉक का बुरा हाल दिखाई दिया.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर (Mazagon Dock Share) मार्केट खुलते ही 9% तक फिसल गया.

87330 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी का स्टॉक 4,688.55 रुपये पर ओपन हुआ और 4281 रुपये तक फिसल गया.

मझगांव डॉक के शेयर में अचानक ये बड़ी गिरावट एक ब्रोकरेज रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद आई, जिसमें इसे लेकर बड़ा अनुमान जाहिर किया गया है.

ब्रोकरेज की रिपोर्ट में इस डिफेंस स्टॉक के ओवरवैल्यूड होने के बात कही जाने के बाद महज दो दिन में ये शेयर 12 फीसदी तक टूट चुका है.

अब बात करें उस रिपोर्ट की तो बता दें ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में मझगांव डॉक शेयर के 77% तक टूटने का अनुमान जाहिर किया है.

ब्रोकरेज ने हालांकि, अपनी रिपोर्ट में Mazagon Dock के लिए टारगेट प्राइस 900 से बढ़ाकर 1,165 प्रति शेयर किया है, लेकिन ये फिलहाल के रेट से करीब 77% कम है.

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने निवेशकों को मझगांव डॉक के शेयर बेचने की सलाह दी है, जिसके बाद से इसमें गिरावट दिख रही है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.