आज फिर रॉकेट बने ये 5 स्‍टॉक्‍स, 20% तक की धुआंधार तेजी... निवेशक मालामाल! 

18 June 2024

By Business Team

बीते शुक्रवार को डिफेंस स्‍टॉक में शानदार तेजी आई थी, जिस कारण कई शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए थे. 

निवेशक डिफेंस के स्‍टॉक्‍स पर खूब दाव लगा रहे हैं, जिससे आज भी इन शेयरों में अच्‍छी तेजी जारी है. 

सबसे ज्‍यादा तेजी Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में 9 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है और यह अपने 52 वीक के हाई लेवल 4,215.55 रुपये पर पहुंच चुका है. 

यह स्‍टॉक पिछले दो कारोबारी सत्र में 25 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ा है. यानी हर शेयर पर निवेशकों की 850 रुपये के करीब कमाई हुई है. 

दूसरा स्‍टॉक HAL है, जिसके शेयरों में आज 7.20 फीसदी की तेजी आई है और यह 52 सप्‍ताह के उच्‍च स्‍तर 5,567 रुपये पर पहुंच चुका है. 

पिछले 5 दिन में यह शेयर 14.76 फीसदी चढ़ा है. यानी हर शेयर पर 712 रुपये की कमाई हुई है. 

कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में आज 8 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई है और यह 52 सप्‍ताह के उच्‍च स्‍तर 2,292 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

एक सप्‍ताह में इसने 18.48 फीसदी की उछाल दर्ज की है और एक महीने में 51 फीसदी की तेजी आई है. 

Bharat Electronic के शेयर मंगलवार को करीब 3 फीसदी चढ़कर 320 रुपये पर पहुंच चुका है. 

Paras Defence के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 1,388.25 रुपये पर पहुंच चुका है, जो इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल है. 

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह लें. यहां दी गई जानकारी सूचना मात्र है. इसे निवेश की सलाह ना समझा जाए.