ये 4 शेयर एक से बढ़कर एक... दे सकते हैं शानदार रिटर्न, एक्‍सपर्ट बोले- खरीदें

11 SEP 2024

By Business Team

यस सिक्योरिटीज ने मंगलवार को कुछ ऐसे स्टॉक की लिस्‍ट जारी की है, जिनके बारे में उसे लगता है कि वे अगले 12 महीनों में 20 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दे सकते हैं. 

ये स्टॉक हैं लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T), RR केबल लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड और FIEM इंडस्ट्रीज लिमिटेड.

घरेलू ब्रोकरेज ने इन चारों स्टॉक को 'खरीदें' रेटिंग दी है, साथ ही स्‍टॉक प्राइस में 28 प्रतिशत तक की उछाल की संभावना जताई है. 

ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के बिजनेस और अन्‍य चीजों को ध्‍यान में रखते हुए विश्‍लेषण किया है. 

लार्सन एंड टुब्रो पर यस सिक्‍योरिटी पर ने कहा है कि यह  4,294 रुपये तक जा सकता है, जो 20 फीसदी का उछाल है. 

यस ब्रोकरेज ने चंबल फर्टिलाइजर्स पर 620 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है. इसमें 22 फीसदी की उछाल आ सकती है. 

FIEM इंडस्ट्रीज पर एक्‍सपर्ट ने 2,100 रुपये का टारगेट सेट किया है, जो 24% का उछाल है. 

यस सिक्‍योरिटी ने आरआर केबल के लिए  1,954 रुपये टारगेट तय किया है, जो 28% का उछाल है. 

अभी L&T- 3,596.15 रुपये, RR केबल- ₹1,574.65, चंबल फर्टिलाइजर्स- ₹511.75 और FIEM इंडस्ट्रीज- ₹1,676.85 प्रति शेयर हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.