08 Apr 2025
By: Deepak Chaturvedi
देश में मंगलवार को रसोई का बजट बढ़ गया है, क्योंकि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सरकार ने इजाफा कर दिया है.
LPG Cylinder Price में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और ये नए रेट 8 अप्रैल 2025 से लागू हो गए हैं.
दिल्ली से मुंबई तक कीमतों में ये ताजा इजाफा 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में किया गया है.
इसके बाद राजधानी दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है, जबकि कोलकाता में अब ये 879 रुपये का मिलेगा.
मुंबई की बात करें, तो यहां पर 802.50 रुपये में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब 852.50 रुपये का हो गया है, तो चेन्नई में इसकी कीमत उछलकर 868.50 रुपये हो गई है.
ये बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना के तहत मिल रहे सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर भी लागू है और अब ये 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये का हो गया है.
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को LPG Rate Hike के बारे में जानकारी शेयर की थी.
बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार बदलाव पिछले साल अगस्त 2024 में देखने को मिला था और तब से इसके दाम स्थिर बने हुए थे.
अन्य शहरों की बात करें, तो बिहार की राजधानी पटना में ये 942.50 रुपये का और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ 890.50 रुपये का हो गया है.
जयपुर में 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का नया दाम 856.50 रुपये, तो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 858.50 रुपये हो गया है.
आप IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपने शहर में एलपीजी सिलेंडर के लेटेस्ट प्राइस के बारे में जानकारी ले सकते हैं.