अगर आप भी चाहते हैं कि आने वाले समय में आपको पैसों की टेंशन न हो तो आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें.
अपना भविष्य सुधारने के लिए अभी से सोचना जरूरी है. एक शानदार फॉर्मूला है जो आपको करोड़पति बनाने में मददगार साबित हो सकता है.
करोड़पति (Crorepati) बनना इतना मुश्किल काम भी नहीं है, अगर रणनीति के तहत लक्ष्य बनाकर निवेश शुरू किया जाए.
Systematic Investment Plan यानी एसआईपी ऐसा ही प्लान है जो आपको अपने तय लक्ष्य को पाने में काम आ सकता है.
SIP ऑप्शन में निवेश करते हैं तो लॉन्ग टर्म में ये पावर ऑफ कंपाउंडिग के जरिए आपको करोड़पति बना सकता है.
इसमें निवेश के फॉर्मूले की बात करें तो 40,000 की सैलरी में बस आपको हर महीने करीब 30% की बचत करने की जरूरत है.
अब आप हर महीने अपनी सैलरी में से की गई इस बचत को SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट में कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है यानी जबरदस्त रिटर्न मिल जाता है.
SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, हर महीने इतनी बचत करके आप 20 साल में करीब 28 लाख रुपये से ज्यादा जमा कर लेंगे.
अब इस जमा पर 13% की दर से रिटर्न मिला तो ये 1.19 करोड़ रुपये होगा और अगर रिटर्न 15% मिला तो फिर ये रकम बढ़कर 1.81 करोड़ रुपये हो जाएगी.
हालांकि, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इसमें मिलने वाले रिटर्न की दर घट-बढ़ सकती है, जो बाजार के रुख पर निर्भर करती है.
इस बीच आपको बता दें किसी भी निवेश से पहले आप अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह-मशविरा जरूर कर लें.