13 May 2024
By Business Team
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज 1710 मैदान में हैं और इनमें से 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें सबसे ज्यादा संपत्ति तेलुगु देशम पार्टी के गुंटूर से उम्मीदवार डॉ चंद्रशेखर पम्मासानी के पास है.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक, डॉ चंद्रशेखर कुल 5705 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, जिसमें 5598 करोड़ की चल संपत्ति और 106 करोड़ की अचल संपत्ति है.
चुनावी हलफनामे से जुटाई गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के वह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. हलांकि उनका कहना है कि उन्हें सबसे अमीर उम्मीदवार के तौर पर न देखा जाए.
डॉ चंद्रशेखर को यहां से टिकट गल्ला जयदेव की जगह दिया गया है. जो 2014 और 2019 में से यहां से उम्मीदवार थे. उनकी कुल संपत्ति 683 करोड़ रुपये थी.
48 वर्षीय पम्मासानी आंध्र प्रदेश की गूंटुर लोकसभा सीट से पहली बार चुनावी मैदान हैं. उनके सामने यहां वाईएसआर (YSR) कांग्रेस के प्रत्यासी वेंकट रोसैया हैं.
चुनाव आयोग को दिए अपने 37 पन्नों के हलफनामे में उन्होंने जिक्र किया है कि जो कुछ उनके पास है, उसे वो समाज को लौटाना चाहते हैं.
साल 1999 में हैदराबाद के उस्मानिया मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद, पम्मासानी अमेरिका चले गए और वहां से उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की.
पढ़ाई पूरी करने के बाद के बाद वो भारत नहीं लौटे, बल्कि वहीं अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी सिनाई हॉस्पिटल में पांच साल तक काम किया.
चौथे चरण में भाजपा के 65, कांग्रेस के 56, टीएमसी के 7 तथा तेलुगु देशम पार्टी के सभी प्रत्याशी करोड़पति (Crorepati) हैं.