26 JUL 2025
By Business Team, Credit: ITG
PAN भारत में एक जरूरी दस्तावेज है. यह नागरिकों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने में मदद करता है.
Credit: Pixabay
PAN का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाता है. लेकिन अभी के समय में कुछ फ्रॉड करने वाले इसका इस्तेमाल चोरी के लिए कर रहे हैं.
Credit: AI Genrated
पैन की पहचान की चोरी करके धोखेबाज किसी व्यक्ति की पहचान का यूज करके अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते हैं.
Credit: File Photo
धोखेबाज पैन का यूज करके किसी के नाम पर लेंडर्स से अनअथोराइज लोन लेने के लिए कर रहे हैं.
Credit: Pixabay
कई बार PAN होल्डर को इसकी जानकारी नहीं होती है. जिसका असर उनके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) समेत कई फाइनेंशियल चीजों पर पड़ सकता है.
Credit: Pixabay
ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए आपको समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए, ताकि आप समय पर एक्शन ले पाएं.
Credit: Pixabay
हम आपको ऐसा एक तरीका बता रहे हैं, जिससे आप लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
Paytm या Paisabazaar जैसे किसी विश्वसनीय फिनटेक ऐप पर जाएं. अब अपने PAN के साथ साइन करें और ओटीपी के जरिए वेरिफाई करें.
Credit: Pixabay
इसके बाद 'Loans' या 'Credit Health' सेक्शन क्लिक करें. यहां चेक करें कि आपके नाम पर कोई लोन तो नहीं है.
Credit: AI Image
अगर लोन है तो संबंधित बैंक से संपर्क करें और साइबक्राइम थाने में या पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.
Credit: AI Image