30 Jan 2024
By Business Team
शराब का शौक रखने वाले लोगों को जोरदार झटका लगा है. यहां शराब के लिए में अब ज्यादा पैसे देने होंगे.
शराब के दाम (Liquor Price Hike) में बढ़ोतरी तमिलनाडु सरकार की ओर से की गई है, जो 1 फरवरी से लागू होगा.
तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) ने दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
TASMAC के मुताबिक, बीयर, ब्रांडी, व्हिस्की और रम जैसे शराब की बोतलें महंगी हो जाएंगी.
बिजनेस टुडे के मुताबिक, 180ml की साधारण और मिडियम कैटेगेरी की बोतल 10 रुपये महंगी होगी.
वहीं 180ml की प्रीमियम क्वालिटी के बोतल की कीमत 20 रुपये बढ़ेगी. यह बढ़ोतरी हाई सेल टैक्स और उत्पाद शुल्क के तौर पर किया जाएगा.
टैस्मैक ने कहा कि 375 मिलीलीटर, 750 मिलीलीटर और 1000 मिलीलीटर बोतलों के दाम नहीं बढ़े हैं.
वहीं 325 मिलीलीटर और 500 मिलीलीटर कैटेगरी के बीयर के दाम में भी बदलाव नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि TASMAC नॉर्मल कैटेगरी में 40, मिडियम कैटेगरी में 50 और प्रीमियम कैटेगरी में 125 से ज्यादा ब्रांड बेचता है.
तमिलनाडु सरकार ने शराब की बिक्री करके 2022-23 में टैस्मैक से लगभग ₹44,000 करोड़ कमाए थे.