LIC ने बेच दी इस कंपनी में हिस्सेदारी... कल शेयर पर दिखेगा असर!

15 Dec 2024

By: Business Team

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने एक कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेची है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी ने लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) में 2.01% हिस्सेदारी बेची है.

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सेलिंग के बाद कंपनी में एलआईसी की स्टेकहोल्डिंग 7.61% से घटकर 5.59% रह गई.

LIC के पास कंपनी में वोटिंग अधिकार वाले इक्विटी शेयर 22,31,79,025 थे, जो अब 16,40,59,791 रह गए हैं.

हिस्सेदारी बेचे जाने की इस खबर का असर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कंपनी के स्टॉक (LIC Share) पर देखने को मिल सकता है.

बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को एलआईसी का शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर 931.35 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.

एलआईसी देश की सबसे वैल्यूएवल कंपनियों में शामिल है और इसका मार्केट कैप (LIC MCap) 5.89 लाख करोड़ रुपये है.

एलआईसी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1222 रुपये, जबकि इका 52 वीक का लो-लेवल 746.30 रुपये है.

एनएमडीसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने से पहले एलआईसी ने Tata Group की टाटा पावर में भी अपने स्टेकहोल्डिंग बेची थी.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.