4 माह में 25% टूटा ये PSU स्‍टॉक... अब LIC ने बढ़ाई हिस्‍सेदारी, खरीदें या नहीं? 

25 SEP 2024

By Business Team

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने नवरत्‍न कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. 

एलआईसी की इस कंपनी में 7.78 फीसदी की हिस्‍सेदारी हो चुकी है. यह कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( कॉनकॉर ) है. 

जून तिमाही के अंत में LIC के पास कॉनकॉर में 3,70,04,722 शेयर या 6.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

PSU का यह स्टॉक 2024 में अब तक मात्र 3% बढ़ा है, जो 4 जून के उच्च स्तर 1,193.95 रुपये से 25 प्रतिशत गिरा है.  

बुधवार को कॉनकॉर के शेयर 0.36 प्रतिशत टूटकर 890 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. एक महीने में यह 10.35% टूटा है. 

LIC की हिस्‍सेदारी खरीदने के बावजूद कुछ ब्रोकरेज इस शेयर को बेचने की सलाह दे रहे हैं. उन्‍होंने 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है. 

उनका मानना ​​है कि कमजोर मांग को लेकर निकट अवधि में जोखिम हो सकता है. हालांकि कॉनकॉर शेयर पर लॉन्‍ग टर्म में मुनाफा कमा सकते हैं. 

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, रेल ऑपरेटरों के मुकाबले सड़क ऑपरेटरों के लिए अतिरिक्त निगेटिव हो सकती है. 

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि वित्त वर्ष 25 में EXIM के लिए कॉनकॉर का 15 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ हासिल करना मुश्किल हो सकता है. 

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.