04 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
सरकारी स्वामित्व वाली बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने फार्मास्युटिकल कंपनी ग्रैन्यूल्स इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है.
फाइलिंग में एलआईसी ने खुलासा किया कि कंपनी में उसकी हिस्सेदारी अब 5.02 फीसदी बढ़कर हो चुकी है.
27 फरवरी को, LIC ने ग्रैन्यूल्स इंडिया के 79,000 इक्विटी शेयर खरीदे , जो कंपनी में 0.032% हिस्सेदारी के बराबर है. इससे पहले एलआईसी के पास 1,21,03,570 शेयर थे, जो कंपनी में 4.991% हिस्सेदारी के बराबर है.
LIC द्वारा नई खरीद के बाद अब बीमा कंपनी की कुल शेयरहोल्डिंग बढ़कर 1,21,82,570 शेयर हो गई है, जो 5.023% हिस्सेदारी के बराबर है.
इस डील के बाद भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद मंगलवार को ग्रैन्यूल्स इंडिया के शेयर की कीमत में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
बीएसई पर ग्रैन्यूल्स इंडिया के शेयर 1.02% बढ़कर 478 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए.
पिछले महीने ग्रैन्यूल्स इंडिया के शेयर में 16.55% की गिरावट आई है और YTD पर 20% से ज्यादा की गिरावट आई है.
पिछले छह महीनों में फार्मा स्टॉक में 32% से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 2% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
दो साल के दौरान इस शेयर में करीब 70 फीसदी की उछाल आई है. वहीं पांच साल के दौरान इस शेयर में 176 फीसदी की तेजी आई है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.