1 साल में 768% का रिटर्न... LIC पोर्टफोलियो के इन 5 स्‍टॉक्‍स ने कराई दमदार कमाई! 

1 MAY 2024

By Business Team

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारतीय शेयर बाजार में एक बड़ा निवेशक है, जिसने 250 से ज्‍यादा लिस्‍टेड कंपनियों में निवेश किया है. 

29 अप्रैल 2024 तक इसकी इन्‍वेस्‍टमेंट वैल्‍यू 13 लाख करोड़ रुपये थी. एलआईसी ने हाल ही में कुछ कंपनियों में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. 

Q4FY24 के दौरान एलआईसी ने Reliance Industries में 6.29%, ITC में 15.20%, एसबीआई में 8.93%, इंफोसिस में 10.41% और  HDFC Bank में 5.26 प्रतिशत हिस्‍सेदारी ली है. 

इन बड़ी कंपनियों के अलावा, कुछ छोटी कंपनियों में भी भारतीय जीवन बीमा निगम ने निवेश किया है, जिसने कम समय में शानदार रिटर्न दिया है. इसी में से हम 5 स्‍टॉक के बारे में बता रहे हैं. 

Gokak Textiles में एलआईसी की 4.54% हिस्‍सेदारी है और इसने एक साल में 768 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अभी ये शेयर 238.45 रुपये पर है.

हाउसिंग अर्बन डेवलपमेंट कॉपोरेशन ने एक साल में 366 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अभी ये स्‍टॉक 228.65 रुपये पर है और इस कंपनी में एलआईसी की 8.9 फीसदी की हिस्‍सेदारी है. 

गुजरात स्‍टेट फाइनेंशियल कॉपोरेशन के शेयर एक साल में 310% बढ़कर  26.17 रुपये पर पहुंच चुके है. इसमें एलआईसी की 0.11% हिस्‍सेदारी है. 

IFCI में एलआईसी की  1.95% हिस्‍सेदारी है. इस स्‍टॉक ने एक साल में 305% का रिटर्न दिया है. 

SJVN में एलआईसी की हिस्‍सेदारी 1.73 प्रतिशत है. SJVN के शेयर ने पिछले एक साल के दौरान 286 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.