10 June, 2023
By: Business Team
हर महीने मिलेंगे 11 हजार, LIC की इस स्कीम में करें निवेश
LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी में निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम एक एन्युटी प्लान है. यानी इस पॉलिसी को खरीदते ही आपकी पेंशन की राशि फिक्स हो जाती है.
इस पॉलिसी में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर ज्वाइंट लाइफ है.
पहले ऑप्शन के तहत आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम खरीद सकते हैं. 30 से लेकर 79 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति पॉलिसी खरीद सकता है.
इस स्कीम को खरीदने के लिए आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये निवेश करने होंगे. अगर आपको पॉलिसी पसंद नहीं आती है, तो इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.
सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी में 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदने पर आपको 11,192 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलेंगे.
अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलती रहेगी.
आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मंथली आधार पर ले सकते हैं.
डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ की पॉलिसी खरीदी है और अगर उसकी मृत्यु हो जाती है, तो जमा पैसा उसके नॉमिनी को मिल जाएगा.
अगर पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है, तो एक समय के बाद उसे पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.
ये भी देखें
Silver Price Today: दिल्ली में 2.3 फीसदी महंगी हुई चांदी, देखें अपने शहर का रेट
Gold Price Today: क्या है देशभर में 22 कैरेट सोने का रेट? यहां देखें आज का भाव
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? चेक करें अपडेटेड लिस्ट
देशभर में आज क्या है डीजल का भाव, यहां करें चेक