240 रुपये के पार जाएगा ये शेयर, LIC के पास 8.42 करोड़ स्‍टॉक! 

29 Oct 2024

By Business Team

फेडरल बैंक लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे हैं. 

कंपनी के शेयर आज 8.55% से अधिक चढ़कर 200.80 रुपये प्रति शेयर के पार पहुंच गए. शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं. 

फेडरल बैंक का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 1,057 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने एक साल पहले इस अवधि में  954 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. 

लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,45,30,060 शेयर यानी 1.42 फीसदी हिस्सेदारी है. 

LIC की कंपनी में 3.47 फीसदी हिस्सेदारी यानी 8,42,36,556 शेयर हैं. तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 7,541 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,186 करोड़ रुपये थी. 

बैंक ने इस तिमाही के दौरान 6,577 करोड़ रुपये की ब्याज आय हासिल की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,455 करोड़ रुपये थी. 

बैंक का NPA सालाना आधार पर 2.26 प्रतिशत से घटकर 2.09 प्रतिशत पर आ गई. 

नेट एनपीए पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.64 प्रतिशत से घटकर सितंबर 2024 के अंत में 0.57 प्रतिशत पर आ गया. 

आनंद राठी ने इस स्‍टॉक पर पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स दिया है. ऐसे में इस प्राइस पर 242 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. 

एक्‍सपर्ट्स का अनुमान है कि इसके शेयर अच्‍छा रिटर्न दे सकते हैं और लॉन्‍ग टर्म में भी मजबूत ग्रोथ बनी रहेगी. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.