By: Business Team 26 Feb 2023

50 दिन... 50,000 करोड़ का घाटा! LIC पर अडानी संकट का असर 

हिंडनबर्ग के भंवर में फंसकर जहां गौतम अडानी का Adani Group सबसे बड़ा नुकसान झेल रहा है. 

वहीं में अडानी की कंपनियों में निवेश करके LIC को भी भारी-भरकम नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

महज 50 दिनों में ही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी को 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घाटा हुआ है. 

Adani की कंपनियों में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने वाली एलआईसी के निवेश मूल्य में बड़ी गिरावट आई है. 

आंकड़ों को देखें तो बीते साल 31 दिसंबर 2022 को बीमा दिग्गज का निवेश मूल्य 82,970 करोड़ रुपये था.

23 फरवरी 2023 तक ये 33,242 करोड़ रुपये रह गया यानी एलआईसी को 49,728 करोड़ रुपये का झटका लगा.

इसका बड़ा कारण बीते एक महीने में हिंडनबर्ग के असर से गौतम अडानी के शेयरों में आई सुनामी है. 

अडानी के शेयरों में बीते 24 जनवरी के बाद 30 फीसदी से लेकर 85 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है.

अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है और निवेशकों का हाल-बेहाल है. 

Adani की नेटवर्थ 116 अरब डॉलर से घटकर 35.3 अरब डॉलर रह गई है और अमीरों की लिस्ट में वे 33वें नंबर पर आ गए.