देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने अपने लाखों एजेंटों को New Year से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है.
पीटीआई के मुताबिक, बीमा कंपनी ने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी लिमिट में इजाफा करते हुए इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.
इससे पहले LIC Agents के ग्रेच्युटी लिमिट 3 लाख रुपये तय की गई थी, एक नोटिफिकेशन में एलआईसी ने ये जानकारी शेयर की है.
एजेंटों की ग्रेच्युटी लिमिट बढ़ाने का ये फैसला बीते 6 दिसंबर से लागू कर दिया गया है. ये फैसला एलआईसी एजेंटों की कामकाजी परिस्थितियों और लाभों में सुधार के मद्देनजर किया गया है.
वित्त मंत्रालय ने इसी साल सितंबर में एजेंटों और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रेच्युटी सीमा और फैमिली पेंशन में इजाफे को मंजूरी दी थी.
सरकार ने कई लाभों का ऐलान किया था जिनमें में ग्रेच्युटी लिमिट में बढ़ोतरी के साथ ही एजेंट रीन्यूएबल कमीशन और टर्म इंश्योरेंस कवर भी शामिल है.
अब कंपनी के ग्रेच्युटी बढ़ाने के फैसले से LIC में काम करने वाले एक लाख से ज्यादा रेग्युलर कर्मचारियों और 13 लाख से अधिक एजेंटों को लाभ होगा.
सरकार ने एलआईसी एजेंट्स के लिए जो टर्म इंश्योरेंस के कवर बढ़ाने ऐलान किया था. उसकी रेंज 3000-10,000 से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई थी.
इसके जरिए सरकार ने एजेंट के रूप में एलआईसी के साथ काम कर रहे लोगों के परिवार को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी देने का काम किया था.