26 March, 2023
By: Business Team
हर महीने मिलेगी 11 हजार रुपये पेंशन, LIC की इस स्कीम में करना होगा इतना निवेश
LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी में निवेश कर आप रिटारमेंट के बाद पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम एक एन्युटी प्लान है. यानी इस पॉलिसी को खरीदते ही आपकी पेंशन की राशि फिक्स हो जाती है.
इस पॉलिसी में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर ज्वॉइंट लाइफ है.
पहले ऑप्शन के तहत आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम खरीद सकते हैं. 30 से लेकर 79 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति पॉलिसी खरीद सकता है.
इस स्कीम को खरीदने के लिए आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये निवेश करने होंगे. अगर आपको पॉलिसी पसंद नहीं आती है, तो इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.
सिंगल लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी में 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदने पर आपको 11,192 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलेंगे.
अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलती रहेगी.
आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मंथली आधार पर ले सकते हैं.
अगर किसी ने डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ की पॉलिसी खरीदी है और उसकी मृत्यु हो जाती है, तो जमा पैसा उसके नॉमिनी को मिल जाएगा.
अगर पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है, तो एक समय के बाद उसे पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.
ये भी देखें
आज से ट्रंप का 50% टैरिफ लागू, लेकिन शेयर बाजार बंद, जानिए क्यों?
टैरिफ के डर से ऐसा टूटा बाजार, झटके में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
आज के लिए पेट्रोल का रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना है भाव