LIC ने बेच दिए दिग्‍गज कंपनी के 20.65 लाख शेयर, सोमवार को दिखेगा असर! 

23 May 2024

By Business Team

भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक बड़ी कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी बेच दी है, जिसका असर सोमवार को शेयर पर दिख सकता है. 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सितंबर 2023 और सितंबर 2024 के बीच 20.65 लाख शेयर बेचे हैं. 

एलआईसी ने महानगर गैस लिमिटेड में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी 2.09 प्रतिशत कम कर दी है.

बीमा और निवेश दिग्गज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी में LIC की हिस्सेदारी अब 9.03 प्रतिशत से घटकर 6.94 प्रतिशत हो गई है. 

बीमा कंपनी ने ये शेयर ओपेन मार्केट के जरिए बेचा है. महानगर गैस लिमिटेड के शेयरों को एलआईसी ने 1,521.31 रुपये के भाव पर बेचा है. 

LIC ने बिक्री के कुल प्राइस शेयर नहीं किया, लेकिन कैलकुलेशन से पता चलता है कि बीमा दिग्गज ने कुल 314 करोड़ रुपये में शेयर बेचे होंगे. 

जनवरी 2022 और सितंबर 2023 के बीच, LIC ने महानगर गैस में अपनी हिस्सेदारी 7.02 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.03 प्रतिशत कर दी थी. 

शुक्रवार को महानगर गैस के शेयर की कीमत कारोबार के आखिरी आधे घंटे में गिर गई. शेयर पिछले बंद भाव से 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,940 रुपये पर बंद हुआ. 

पिछले एक साल में PSU के शेयर में 90 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई है, जो बेंचमार्क एनएसई निफ्टी 50 से अधिक है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.