LIC ने टाटा की कंपनी के खरीदे 25 करोड़ शेयर, फोकस में रहेंगे स्‍टॉक! 

04 MAY 2025

Himanshu Dwivedi

एलआईसी (LIC) ने टाटा की एक कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. एलआईसी ने इस कंपनी में 25 करोड़ शेयर खरीदे हैं. 

एलआईसी ने टाटा स्‍टील (Tata Steel) में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. अब एलआईसी के पास टाटा स्टील का 7 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हो गया है.

शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर बीएसई में 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 141.30 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. 

एक्‍सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही तक टाटा स्‍टील में एलआईसी की हिस्‍सेदारी 5.83 प्रतिशत है. 

अब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद 7.85 प्रतिशत हो गई है. फाइलिंग के अनुसार एलआईसी के पास टाटा स्टील के 7,28,784,890 शेयर थे. 

अब 2,51,266,188 शेयर खरीदने के पास एलआईसी की टाटा स्टील की हिस्सेदारी 9,80,051,078 शेयर हो गए हैं.

टाटा की इस कंपनी में टाटा संस की हिस्सेदारी 31.80 प्रतिशत है. पिछले एक साल में टाटा स्‍टील के शेयर 15 प्रतिशत गिरा है. 

टाटा स्टील का 52 वीक हाई 184.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 122.60 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,76,391.04 करोड़ रुपये का है. 

टाटा स्टील के शेयर आखिरी बार जून 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे. तब कंपनी ने एक शेयर पर 3.60 रुपये का डिविडेंड दिया था. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.