LIC ने लहराया परचम... अब बनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बीमा कंपनी

06 Dec 2023

By: Business Team

भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है.

एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) मार्केट इंटेलिजेंस की रैंकिंग में LIC दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बीमा कंपनी बनी है.

रेटिंग एजेंसी ने यह रैंकिंग साल 2022 में कंपनियों की जीवन और दुर्घटना व स्वास्थ्य बीमा के नकदी भंडार के आधार पर दी है.

इसके साथ ही ये सरकारी बीमा कंपनी अब Allianz SE, China Life Insurance Company और Nippon Life Insurance के बाद चौथे नंबर पर है.  

एसएंडपी की स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी का नकदी भंडार (LIC Reserve) 503.07 अरब डॉलर दर्ज किया गया है.

वहीं Top-3 कंपनियों की बात करें तो Allianz SE का 750.20 अरब डॉलर, China Life Insurance का 616.90 अरब डॉलर और Nippon Life का नकदी भंडार 536.80 अरब डॉलर रहा.  

रैंकिंग लिस्ट में टॉप-50 बीमा कंपनियों में यूरोप का दबदबा रहा, जहां की 21 कंपनियों को इसमें स्थान दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी एक देश में Life Insurance कंपनियों की लिस्ट देखें तो इस मामले में अमेरिका टॉप पर है.

अमेरिका में 8 बीमा कंपिनयों का मुख्यालय है, जबकि ब्रिटेन 7 कंपनियों के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर शामिल है.